PM Kusum Yojana 2024 योजना में निरस्त हुए आवेदनों को मिला मौका

अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now

pm kusum yojana 2024 :- पीएम कुसुम योजना के तहत कृषकों को अनुदान पर खेत में सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए उद्यान विभाग द्वारा मार्च 2024 में RAJ KISAN SATHI PORTAL पर आवेदनों की जांच कर प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। जांच में सैंकड़ों आवेदन अधूरे होने के कारण BACK TO CITIZEN किए गये थे। इसकी जानकारी संबंधित कृषकों को मोबाइल के जरिए मैसेज भेजकर दी गई थी। अधूरे दस्तावेज 15 दिन में दोबारा पोर्टल पर अपलोड करने थे। सैंकड़ों कृषक ऐसे आवेदक थे, जिन्होंने तय समय सीमा में दस्तावेज अपलोड नहीं किए , अब इन आवेदकों को विभाग द्वारा अंतिम मौका प्रदान किया जा रहा जिसमे ये अपने आवेदन की कमी पूर्ति ऑनलाइन कर सकते है |

PM Kusum Yojana 2024 Overview

Advertisement
EventDetails
DepartmentAgriculture Department Rajasthan
TypeSubsidy new
LocationRajasthan
Form Reopen Date05/06/2024
Reopen End Date20/06/2024
EventNews Notofication new
Official Websiterajkisan.rajasthan.gov.in

agriculture.rajasthan.gov.in
आज की इस पोस्ट में आप PM Kusum Yojana 2024 , PM Kusum Yojana 2024 document , PM Kusum Yojana 2024 application form , PM Kusum Yojana 2024 details , PM Kusum Yojana 2024 last date , PM Kusum Yojana 2024 reopen date , how to apply PM Kusum Yojana 2024 , subsidy in PM Kusum Yojana 2024 , loan in PM Kusum Yojana 2024 से सबंधित समस्त जानकारिया प्राप्त कर सकते है |

किनको मिला है PM Kusum Yojana 2024 का मौका

वे किसान / कृषक जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया था , जिन्होंने तय समय सीमा में दस्तावेज अपलोड नहीं किए। इस कारण उनके आवेदन स्वतः ही निरस्त हो गए थे उनके आवेदनों के बारे में उपनिदेशक उद्यान विभाग श्री केशव कालीराना ने बताया कि जिन किसानों के आवेदन निरस्त हो गये थे, उन्हें राहत देते हुए सरकार ने दस्तावेज पूर्ण करने का एक और मौका दिया है। जो आवेदन निरस्त हुये थे, वे 5 जून 2024 से 20 जून 2024 तक राज किसान साथी पोर्टल पर रि-ओपन कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे में जिन किसानों के आवेदन निरस्त हो गये थे, वे राज किसान साथी पोर्टल पर निरस्त हुऐ आवेदन को निर्धारित अवधि में रि-ओपन कर आवश्यक दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड कर सकेंगे।
यह कार्य आवेदक द्वारा ई-मित्र से या स्वयं के मोबाईल से राज किसान साथी पोर्टल पर पूर्व में किये गये ऑनलाईन आवेदन आवश्यक दस्तावेज के साथ अपलोड कर सकेंगे। आवेदन के साथ नवीनतम जमाबंदी, नक्शा, विद्युत विहीन प्रमाण-पत्र अपलोड करने के साथ-साथ अनुबंधित फर्मों में से अपनी इच्छानुसार फर्म का चयन एवं एचपी का किया जाना है। उद्यान विभाग पीएम कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी तक कृषकों को अनुदान देय है।

PM Kusum Yojana 2024 क्या है

किसानो को सिंचाई हेतु साधन उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार की योजना है , इस योजना से किसान को सिंचाई हेतु सोलर लगाने पर 60% तक का केन्द्र सरकार की तरफ से अनुदान प्रदान किया जाता है तथा कुल लागत का 30% लोन बैंक की तरफ से किया जाता है l

PM Kusum Yojana 2024 के लाभ

पीएम कुसुम योजना 2024 के किसानों को निम्न लाभ है

  • किसानों को लागत का मात्र 10% राशि ही वहन करनी होती है
  • इसमें सोलर पंप सेट पर लगने वाले खर्च का 60% अनुदान भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है
  • सोलर पंप सेट के कुल खर्च का 30% बैंक द्वारा लोन किया जाता है
  • बिजली की कमी या बार-बार लगने वाले कट की समस्या खत्म हो जाएगी
  • लाइट का इंतजार नहीं करना पड़ता है जब जरूरत हो तब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इसमें बार-बार विद्युत बिल भी नहीं आता है
  • आवश्यकता से अधिक बिजली उत्पादन होने पर हम बिजली को विद्युत विभाग को बेच भी सकते हैं

PM Kusum Yojana 2024 के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए

PM Kusum Yojana 2024 के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है किसान के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक है इनके बिना किसान PM Kusum Yojana 2024 की सब्सिडी हेतु आवेदन नहीं कर सकता है

  • जन आधार कार्ड
  • जमाबंदी
  • जन आधार में किसान का बैंक खाता जुड़ा हुआ होना आवश्यक है
  • कृषक के पास भूमि होना आवश्यक है
  • कोटेशन (एस्टीमेट बिल )

PM Kusum Yojana 2024 हेतु आवेदन कैसे करें

PM Kusum Subsidy Scheme 2024 के लिए आवेदन ईमित्र से कर सकते हैं तथा इसका आवेदन किसान स्वयं ऑनलाइन भी कर सकता है इन दोनों ऑप्शन से आवेदन की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी हमारे इस पोस्ट में प्रदान की गई है

घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

घर बैठे PM Kusum Yojana 2024 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले rajkisan.rajasthan.gov.in / pmkusum.mnre.gov.in साइट को ओपन करना है इस साइट को खोलने के बाद किसान/नागरिक लॉगिन पर क्लिक करना है वहां पर आपसे जन आधार कार्ड मांगा जाएगा जन आधार कार्ड का नंबर लगाने के बाद सबमिट करना है | सबमिट पर क्लिक करने के बाद उस जन आधार में जुड़े हुए सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे , यहाँ पर आपको किसान का नाम सेलेक्ट करना है जिसके नाम से अपने आवेदन करना चाहते हैं सेलेक्ट करने के पश्चात आपके नंबर पर ओटीपी आएगा , ओटीपी दर्ज करने के पश्चात राज किसान का ऑफिशियल पेज खुल जाएगा |

इस पेज के बाएं तरफ आवेदन के लिए क्लिक करें पर क्लिक करेंगे

  • क्लिक करने के पश्चात वहां पर कृषि सब्सिडी सेवाएं , बीज उत्पादन कार्यक्रम तथा बागवानी सब्सिडी सेवाएं तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
  • उनमें से पहले नम्बर वाला ऑप्शन कृषि सब्सिडी सेवाएं ऑप्शन पर अपने क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के पश्चात सब्सिडी हेतु फार्म खुल जाएगा वहां पर जो सामान्य जानकारी अपने से मांगी जा रही है वह जानकारी भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन फॉर्म में PM Kusum Yojana 2024 की जानकारी निचे दी गयी फोटो के हिसाब से भरनी है उसके बाद जमाबंदी , बिल की फाइल अपलोड करके आवेदन सबमिट करना होगा

PM Kusum Yojana 2024 में कितना अनुदान मिलता है

PM Kusum Yojana 2024 विवरण निम्न प्रकार से है

CetegorySubsidy Amount
लघु एवं सीमान्त कृषकों को (Male)लागत का 60 प्रतिशत तक + 30 % बैंक लोन
अन्य श्रेणी के कृषकों को (Male)लागत का 60 प्रतिशत तक + 30 % बैंक लोन
Female Farmerलागत का 60 प्रतिशत तक + 30 % बैंक लोन
उपरोक्त वर्णित PM Kusum Yojana 2024 लानें बाद विभाग द्वारा मौका/सत्यापन व जियोटेगिंग होने के बाद अनुदान राशि सीधे कृषक के खाते में जमा होगी।

PM Kusum Yojana 2024 नियम और शर्ते

  • पंजीकृत निर्माता का संयंत्र क्रय बिल/प्रोफार्मा इनवाइस (वित्तीय स्वीकृति जारी करने से पूर्व संयंत्र का प्रिंटेड बिल), पंजीकृत निर्माता द्वारा जारी संयंत्र क्रय बिल होना आवश्यक है
  • एक कृषक को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की अवधि में केवल एक बार ही अनुदान देय होगा। एक वित्‍तीय वर्ष में अलग प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा सकेगा।
  • कृषक को जिले के कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्‍त अधिकृत/पंजीकृत क्रय-विक्रय सहकारी समिति/ग्राम सेवा सहकारी समिति/निर्माता/विक्रेता से मोल भाव पश्‍चात् पूरी कीमत चुकाकर सीधे ही यंत्र क्रय करने पर ही अनुदान देय होगा।
  • कृषक द्वारा चयनित आपूर्ति कर्ता द्वारा संयत्र स्थापना की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी उसके उपरान्त आपूर्ति कर्ता द्वारा कृषक को संयंत्र के संचालन एवं रख रखाव की जानकारी प्रदान की जावेगी
  • कृषक को यंत्र क्रय करने के उपरान्‍त 45 दिन के अन्दर खरीदे गए यंत्र के बिल की स्‍व-हस्‍ताक्षरित प्रति ई-मित्र के माध्यम से अपलोड करनी होगी.
  • PM Kusum Yojana 2024 के लिए सब्सिडी का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण तंत्र के माध्यम से सीधे जन-आधार से जुड़े बैंक खाता संख्या में किया जाएगा

PM Kusum Yojana 2024 Important Link

Event Link
Official WebsiteClick Here
Form Re Open NoticeClick Here
Form Re UploadClick Here
Last Date of Re Submit Form20/06/2024

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp Group 01Join Now
Whatsapp Group 02Join Now
Facebook PageJoin Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

Leave a Comment