Rajasthan OBC Caste Certificate Online Apply :- राजस्थान या केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृति , नौकरी तथा सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को मूल निवास प्रणाम पत्र क़े साथ – साथ जाति प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती है , क्योंकि सभी योजनाओं को जाति क़े आधार पर ही विभाजित किया जाता है l जाति प्रमाण पत्र दो प्रकार के होते है (राज्य तथा केंद्र ) l आज क़े इस लेख में हम अन्य पिछड़ा वर्ग (राजस्थान और केंद्र) के बारे में विस्तार से जानेंगे
Rajasthan OBC Caste Certificate Online Apply Overview
Event | Details |
Event Name | OBC Caste Certificate Rajasthan |
Caste Certificate Name | OBC State & Central |
Official Website | sso.rajasthan.gov.in |
इस पोस्ट में आप Rajasthan OBC Caste Certificate Online Apply , Rajasthan OBC Caste Certificate , OBC Caste Certificate Online Form , OBC Caste Certificate Document Rajasthan , Central OBC Caste Certificate Rajasthan , OBC Caste Certificate Form PDF Download Rajasthan , Caste Certificate Download Rajasthan , Download Caste Certificate by Token Number , OBC Caste Certificate Apply Online , Central OBC Caste Certificate Application Form PDF , Caste Certificate Chek Online से सबंधित समस्त सूचनाये पा सकते है |
OBC Caste Certificate Document Rajasthan
राजस्थान राज्य का ओबीसी केटेगरी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है , आवेदन फार्म को ऑनलाइन करने से पहले यह दस्तावेज तैयार रखें
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड ( आवेदक का )
- मूल निवास प्रमाण पत्र ( आवेदक तथा उसके पिता दोनों का )
- जन आधार कार्ड
- पुराना जाति प्रमाण पत्र ( स्वयं , पिता , दादा , भाई , चाचा इनमे से किसी भी एक सदस्य का )
- पुराना जाति प्रमाण पत्र न होने पर जाति के साक्ष्य के रूप में अन्य सरकारी दस्तावेज जिन पर जाति लिखी हुई है , मानी होंगे ( जैसे – जमाबंदी , एफ़आईआर की कॉपी , अन्य )
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदन फॉर्म
- कक्षा 10 की मार्कशीट (सिर्फ Center Caste Certificate के लिए)
OBC जाति प्रमाण पत्र की वैधता
जाति प्रमाण पत्र सामान्यत जीवन भर के लिए वैध होता है , जाति प्रमाण पत्र व्यक्ति किस जाति या समुदाय का है उसका प्रमाण होता है , जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता शिक्षा रोजगार व सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए होती है , जाति प्रमाण पत्र की वैधता प्रत्येक राज्य में अलग-अलग हो सकती है , राजस्थान राज्य में ओबीसी जाति ( नॉन क्रीमी लेयर) के प्रमाण पत्र की वैधता 1 साल है जो शपथ पत्र देकर 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है l
Rajasthan OBC Caste Certificate Form PDF Download
राजस्थान राज्य का तथा केंद्र सरकार का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन फार्म की पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया हुआ है , इस पीडीएफ से फॉर्म को डाउनलोड करके साथ में आवश्यक ऊपर दिए हुए दस्तावेज साथ लगाकर आपको ऑनलाइन करना होता है , जिसकी समस्त जानकारी हमारे इस लेख में नीचे प्रदान की गई है
Form Name | PDF File Link |
---|---|
Rajasthan OBC Caste Certificate Form | Click Here |
Central OBC Caste Certificate Form | Click Here |
Click Here for Join Whatsapp Channel
राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें
राजस्थान राज्य में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन ईमित्र सेवा केंद्र के माध्यम से किए जाते हैं , ऊपर दिए गए समस्त दस्तावेज या उनकी एक-एक कॉपी तथा आवेदन फॉर्म भरकर ईमित्र सेवा केन्द्र पर जमा करवाना होता है l आवेदन फार्म में सामान्य जानकारियां भरकर उसमें 3 उत्तरदाई व्यक्तियों के रूप में गांव का सरपंच , एक प्रथम श्रेणी अधिकारी तथा एक पटवारी के हस्ताक्षर करवाने होते हैं l जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन स्वयं भी कर सकते है , आवेदन करने के लिए एसएसओ आईडी का होना आवश्यक है , एसएसओ आईडी में ई-मित्र ऑप्शन में जाकर जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया जा सकता है l
Caste Certificate Rajasthan Fees
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया है जिसको विस्तार से निचे बनी टेबल में दिखाया गया है :-
Work Details | Fees |
OBC Caste Certificate Online Form Submit | 50/- |
Caste Certificate Download Rajasthan | 20/- |
Document Fotocopy + Colour Print + Form Printing | Extra |
Important Link
OBC Caste Certificate Rajasthan हेतु मुख्य लिंक निम्न प्रकार से है जिनके उपयोग से आवेदक समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है –
Event | Date |
Caste Certificate Rajasthan | Apply Now |
OBC Caste Certificate Form PDF (Rajasthan) | Download Now |
OBC Caste Certificate Form PDF (Center) | Download Now |
Official Website | Click Here |
How to Apply OBC Caste Certificate Rajasthan
Rajasthan OBC Central Caste Certificate और Rajasthan OBC Caste Certificate का आवेदन व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत एसएसओ आईडी व ऊपर दिए गये Apply Now के लिंक के माध्यम से कर सकता है , तथा जिनको एसएसओ आईडी तथा इंटरनेट के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है वह ईमित्र पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। ई मित्र पर जाते समय ऊपर दिए गये समस्त दस्तावेजों को अपने साथ ले जावे जिससे आपको अन्य कोई परेशानी का सामना न करना पड़े |
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l
- CET Graduation Level Result 2024 | राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर का परिणाम कब होगा जारी यहाँ से करे चैक
- HTET 2024 | Haryana Teacher Eligibility Test Online Form 2024
- BHEL Welder Recruitment 2024 | भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में निकली वेल्डर के पदों पर भर्ती
- Bank of Baroda Multiple Vacancy 2024 | बैंक ऑफ़ बड़ोदा में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती
- Rajasthan OBC Caste Certificate Online Apply | यहाँ से करे आवेदन | पात्रता , दस्तावेज , आवेदन की सम्पुर्ण जानकारी
प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें 🙏🙏🙏🙏🙏