Rajasthan Palanhar Yojna 2024 पालनहार योजना का आवेदन करे अब मिलेंगे 24000 सालाना

अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now

Rajasthan Palanhar Yojna 2024 :- यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 0 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों की विभिन्न श्रेणियों के लिये है। इसके तहत् आने वाले बच्चों की देखभाल एवं पालन-पोषण की व्यवस्था परिवार के अन्दर किसी निकटम रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति के द्वारा किया जाता है। बालक / बालिकाओं के देखभाल करने वाले को पालनहार कहा गया है। बालक / बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिये सरकार द्वारा मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है। पालनहार योजना से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारा यह लेख अंत तक पढ़े |

Rajasthan Palanhar Yojna 2024 Overview

Advertisement
EventOverview
NamePalanhar Yojna new
Concerned ByGovt of Rajasthan
LocationRajasthan
LAst Date of Application Form
Official Websitesje.rajasthan.gov.in

इस पोस्ट में आप Rajasthan Palanhar Yojna 2024 , palanhar yojna full details , palanhar yojna age limit , palanhar yojna online form , palanhar yojna benefits , rajasthan palanhar yojna 2024 , how to apply palanhar yojna form , palanhar yojna payment , rajasthan palanhar scheme 2024 , palanhar scheme full details , how to apply palanhar scheme , palanhar yojna me kon kar sakta hai aawedan , palanhar yojna ka form kese bhare के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करेंगे |

Who can apply Rajasthan Palanhar Yojna 2024 पालनहार योजना के लिए कोन कर सकता है आवेदन

Rajasthan Palanhar Yojna 2024 के आवेदन के लिए पात्र श्रेणिया निम्न प्रकार से है

  • अनाथ बच्चे
  • मृत्यु दण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता/ पिता के बच्चे
  • निराश्रित पेंशन की पात्रं विधवा माता के तीन बच्चे
  • पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
  • एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चे
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चे
  • नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे
  • विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे
  • तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला के बच्चे

Palanhar Scheme Category wise Important Document

राजस्थान पालनहार योजना की आवेदन में श्रेणीवार महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेजों की सूचना निम्न प्रकार से है , इसमें प्रत्येक श्रेणी के सामने उसे श्रेणी में आवश्यक दस्तावेजों का विवरण दिया हुआ है

Sr. No. पात्रता की श्रेणी आवश्यक दस्तावेज 
1अनाथ बच्चेमाता-पिता के मृत्यु प्रमाण-पत्र की प्रति
2मृत्यु दण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता/ पिता के बच्चेदण्डादेश की प्रति
3निराश्रित पेंशन की पात्रं विधवा माता के तीन बच्चेविधवा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.) की प्रति
4पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चेपुनर्विवाह के प्रमाण पत्र की प्रति
5एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चेए.आर.टी. सेन्टर द्वारा जारी ए.आर.डी. डायरी / ग्रीन कार्ड की प्रति
6कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चेसक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
7नाता जाने वाली माता के तीन बच्चेनाता गये हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र (संलग्न परिशिष्ट- “स”)
8विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता के प्रमाण पत्र की प्रति
9तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला के बच्चेतलाकशुदा / परित्यक्ता पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओं.) की प्रति

Palanhar Scheme Important Document

Rajasthan Palanhar Yojna 2024 के आवेदन में सभी श्रेणियां के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

  • जन आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र या राशन कार्ड
  • बच्चों का आधार कार्ड
  • आंगनबाड़ी या विद्यालय में अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र
  • अनाथ बच्चों का पालन पोषण करने का प्रमाण पत्र

Palanhar Scheme में अनुदान राशि कितनी मिलती है

पालनहार योजना में अनुदान की राशी उम्र के हिसाब से विभाजित की जाती है जिसका विवरण निम्न प्रकार से है

Ageअध्ययनरत कक्षाप्रोत्साहन राशी
0 – 6 Yearआंगनबाड़ी में नामाकन 500/- Month (प्रति बालक)
6 – 18 Yearविधालय में नामाकन 1000/- Month (प्रति बालक)
इस Rajasthan Palanhar Yojna 2024 में सरकार द्वारा अधिकतम 2 बालको को प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है

How to Apply Palanhar Yojna 2024

पालनहार योजना के लिए आवेदन केसे करे :- राजस्थान पालनहार योजना का आवेदन इमित्र से करना पड़ेगा , आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गये समस्त दस्तावेजो को पहले तैयार कर लेवे | इमित्र से आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप का उपयोग आवश्यक रहेगा

  • सबसे पहले हमें इमित्र एसएसओ आईडी को खोलना है
  • अवेलेबल सर्विस में जाकर पालनहार सर्च करना है
  • इसके बाद में पालनहार योजना आवेदन का न्य पेज खुल जायेगा जिसमे New Registration में जाकर आवेदन करेंगे

फॉर्म भरते समय क्या क्या सावधानियां बरतें

  • अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि फॉर्म भरने से पूर्व विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवें l
  • फार्म में मांगी गई सभी सूचनाओं को सही तरीके से भरे तथा अंतिम सबमिट करने से पूर्व इसकी जांच अवश्य कर लेवे l

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp Group 01Join Now
Whatsapp Group 02Join Now
Facebook PageJoin Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

Leave a Comment