PAN AADHAR LINK अंतिम मौका नही तो लगेगी 10,000 की पेनल्टी

अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now

PAN AADHAR LINK :- आयकर विभाग भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जोड़ने हेतु बहुत समय से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है , आयकर विभाग अनुसार भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जोड़ना अनिवार्य है , बहुत बार सूचना प्रसारित करने के बावजूद भी बहुत से नागरिकों ने अभी तक अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं किया है l पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक से संबंधित समस्त जानकारी हमारी इस पोस्ट में दी गई है कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

आज की इस पोस्ट में आप how to link pan with aadhar , pan aadhar link status , pan aadhar link , pan card ke sath aadhar link kese kare , pan aadhar link details , pan aadhar linking fees , pan aadhar link last date , pan aadhar link penlty , PAN AADHAR LINK क्यों आवश्यक है , से सबंधित समस्त जानकारी पा सकते है |

Advertisement

PAN AADHAR LINK Overview

Advertisement
EventDetails
DepartmentIncome Tax Department
TypePan Aadhar Link new
LocationIndia
EventPan Aadhar Link Notification new
Official Websitewww.incometax.gov.in

PAN AADHAR LINK क्यों आवश्यक है

  • प्रति व्यक्ति आय में पारदर्शिता लाने के लिए पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है
  • पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक होने से व्यक्ति के प्रत्येक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का विवरण आयकर विभाग भारत सरकार को रहेगा
  • पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक होने से ऑनलाइन धोखाधड़ी कम होगी
  • पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक होने से विभाग को अपनी रूपरेखा तैयार करने तथा भारतीयों की आय का विवरण प्राप्त करने में आसानी होगी
  • दो नंबर के कामों में कटौती होगी

PAN AADHAR LINK के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए

पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करने के लिए मात्र दो दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • mobile number
  • आधार कार्ड में नाम , जन्म तिथि और पेन कार्ड में नाम , जन्म तिथि एक समान होनी चाहिए

PAN AADHAR LINK कैसे करें

पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक ईमित्र केंद्र या अपने घर पर भी कर सकते हैं , पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है उसे लिंक पर क्लिक करने के पश्चात पैन कार्ड व आधार कार्ड नंबर की डिटेल भरकर उसके बाद में विभाग द्वारा जारी की गई फीस का ऑनलाइन भुगतान कर आप भी अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं , आपका पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक है या नहीं इसकी जानकारी भी आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं

PAN AADHAR LINK Fees

पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करने की फीस का निर्धारण नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं

CetegoryPan Aadhar link Charge
All Other1000 + Fees
Minor Candidates500 + Fees
उपरोक्त वर्णित फीस का आवेदन कर्ता को ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान करना होगा

PAN AADHAR LINK IMPORTANT LINK

पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करने के लिए मुख्य लिंक निम्न प्रकार से हैं इन लिक की सहायता से आप पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं तथा अपने लिंक का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं

EventLink
Pan Aadhar Link Status newChek Now
Pan Aadhar Link newLink Now
Official Website newClick Here

PAN AADHAR LINK नियम और शर्ते

पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करने की मुख्य शर्ते निम्नलिखित है

  • व्यक्ति के आधार कार्ड में व पैन कार्ड में उसका नाम व जन्म तारीख एक जैसी होनी चाहिए
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन या चालान के माध्यम से ही मान्य होगा
  • अंतिम तिथि से पूर्व फीस का भुगतान हो जाना चाहिए
  • पैन कार्ड में आधार कार्ड में नाम व जन्मतिथि एक समान ने होने की स्थिति में आधार कार्ड में बदलाव करवाना होगा

किसको करवाना होगा PAN AADHAR LINK

व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए तथा उसके पास 1 जुलाई 2017 से पहले का पैन कार्ड अगर बना हुआ है तो उसको अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करवाना आवश्यक है

PAN AADHAR LINK लास्ट तारीख

पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख कई बार बढ़ा दी गई है लेकिन इस बार अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है l

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp Group 01Join Now
Whatsapp Group 02Join Now
Facebook PageJoin Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

Leave a Comment