Ration Card KYC 2024 :- भारत सरकार ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन लेने वाले लाभार्थियों के राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करने की समय सीमा 30 जून 2024 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी है , जिन परिवारों को सरकार द्वारा राशन प्रदान किया जाता है उन्हें राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड जुड़वाना अनिवार्य है नहीं तो आपका राशन बंद कर दिया जाएगा , जन वितरण प्रणाली से समस्त सूचनाओं के लिए कृपया हमारा यह लेख पूरा पढ़ें
Ration Card KYC 2024 Overview
Event | Overview |
Scheme Name | Ration Card KYC 2024 |
Concerned By | Govt of India |
Location | India |
Last Date | 30/09/2024 |
Official Website |
इस पोस्ट में आप Ration Card KYC 2024 , Ration Card KYC 2024 process , Ration Card KYC 2024 details , Ration Card KYC 2024 last date , Ration Card KYC 2024 kese kare , Ration Card KYC 2024 full process , ration card with aadhar link , ration aadhar link process के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करेंगे |
Ration Card with Aadhar Link Process
जिन राशन कार्ड पर भारत सरकार द्वारा गेहूं प्रदान की जाती है उन्हें अपने राशन कार्ड के साथ जन आधार कार्ड जुड़वाना अनिवार्य है जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया गेहूं वितरण संस्थान द्वारा ही की जाती है अन्य किसी द्वारा नहीं की जाती है , राशन कार्ड आधार कौन से अनुरोध है कि जहां से आप गेहूं प्राप्त करते हैं वहां पर आप अपने राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड जुड़वा सकते हैं
Ration Card KYC 2024 Last Date
जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन हेतू राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड जुड़ना अनिवार्य है जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई थी लेकिन भारत सरकार द्वारा अभी से बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया गया है अतः जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपने राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया है वह निर्धारित तिथि से पहले अपने राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करवा लेवें
Ration Card KYC कैसे करें
राशन कार्ड की केवाईसी अर्थात राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया किसी भी प्राइवेट संस्थान द्वारा नहीं की जाती है जहां पर उपभोक्ता को गेहूं वितरण किया जाता है इस संस्थान द्वारा राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया की जाती है अन्य किसी संस्थान के बहकावे में न आकर गेहूं वितरण संस्थान में जाकर संपर्क करें
Ration Card KYC कहाँ होगी
जहां पर उपभोक्ता को गेहूं वितरण किया जाता है इस संस्थान द्वारा राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया की जाती है , अन्य किसी भी ईमित्र या अन्य सेवा केंद्र पर राशन कार्ड की केवाईसी की प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है l
Ration Card KYC 2024 स्टेटस कैसे चैक करें
राशन कार्ड की केवाईसी चेक करने के लिए निम्न कार्य कर सकते है , अगर आपका राशन कार्ड की केवाईसी नहीं हुई है किसी भी एक सदस्य या अन्य सदस्य का आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं है तो राशन वितरण करने वाला आपको इसकी सूचना दे देगा
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l
Social Media | Link |
---|---|
Whatsapp Group 01 | Join Now |
Whatsapp Group 02 | Join Now |
Facebook Page | Join Now |
Telegram | Join Now |
Youtube | Join Now |
प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें 🙏🙏🙏🙏🙏