Subsidy On Napier Grass :- राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में नेपियर घास को उगाने के लिए किसानों को 100% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है , जिसमें बीज की लागत तथा बुवाई बिजाई में आने वाला खर्च भी शामिल है l नेपियर घास पर सब्सिडी (Subsidy On Napier Grass) हेतु आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया हमारी इस पोस्ट में नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है l
Subsidy On Napier Grass के लिए कौन कर सकता है आवेदन
- नेपियर घास सब्सिडी (Napier Grass Subsidy) के लिए वह किसान आवेदन कर सकता है जो पशुपालक हो l
- किसान के पास नेपियर घास की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल्स , वेल्स , फार्मपोंड , डिग्गी या जल होज आदि उपलब्ध हो |
- नेपियर घास एक घास की फसल है जिसके लिए किसान न्यूनतम 0.05 हेक्टेयर तथा अधिकतम 0.1 हेक्टेयर के लिए आवेदन कर सकता है |
- नेपियर घास की बुवाई का समय खरीफ तथा जायद है |
Subsidy On Napier Grass के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए
Napier Grass Subsidy के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है किसान के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक है इनके बिना किसान नेपियर घास की सब्सिडी हेतु आवेदन नहीं कर सकता है
- जन आधार कार्ड
- जमाबंदी
- जन आधार में किसान का बैंक खाता जुड़ा हुआ होना आवश्यक है
Napier Grass Subsidy हेतु आवेदन कैसे करें
Napier Grass Subsidy के लिए आवेदन ईमित्र से कर सकते हैं तथा इसका आवेदन किसान स्वयं ऑनलाइन भी कर सकता है इन दोनों ऑप्शन से आवेदन की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी हमारे इस पोस्ट में प्रदान की गई है
Emitra से आवेदन कैसे करे
ई-मित्र से Subsidy On Napier Grass का आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें एसएसओ आईडी को लॉगिन करना है एसएसओ आईडी लॉगिन करने के पश्चात अवेलेबल सर्विस में जाकर Subsidy सर्च करेंगे l यह सच करने के बाद आगे सभी जानकारी खुल जाएगी जिसमें आप जन आधार कार्ड से लॉगिन करके अपना आवेदन कर सकते हैं |
घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले rajkisan.rajasthan.gov.in साइट को ओपन करना है इस साइट को खोलने के बाद किसान/नागरिक लॉगिन पर क्लिक करना है वहां पर आपसे जन आधार कार्ड मांगा जाएगा जन आधार कार्ड का नंबर लगाने के बाद सबमिट करना है | सबमिट पर क्लिक करने के बाद उस जन आधार में जुड़े हुए सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे , यहाँ पर आपको किसान का नाम सेलेक्ट करना है जिसके नाम से अपने आवेदन करना चाहते हैं सेलेक्ट करने के पश्चात आपके नंबर पर ओटीपी आएगा , ओटीपी दर्ज करने के पश्चात राज किसान का ऑफिशियल पेज खुल जाएगा |
इस पेज के बाएं तरफ आवेदन के लिए क्लिक करें पर क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के पश्चात वहां पर कृषि सब्सिडी सेवाएं , बीज उत्पादन कार्यक्रम तथा बागवानी सब्सिडी सेवाएं तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
- उनमें से सबसे पहले वाला ऑप्शन कृषि सब्सिडी सेवाएं ऑप्शन पर अपने क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के पश्चात आठ नंबर पर Subsidy on Napier Grass का ऑप्शन दिया हुआ है उस पर अपने क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के पश्चात अपना फार्म खुल जाएगा वहां पर जो सामान्य जानकारी अपने से मांगी जा रही है वह जानकारी भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l
Social Media | Link |
---|---|
Whatsapp Group 01 | Join Now |
Whatsapp Group 02 | Join Now |
Facebook Page | Join Now |
Telegram | Join Now |
Youtube | Join Now |
प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें