Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 | निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना 2024

अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 :- देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति 2024-2025 के लिए भी वृद्धजनों के लिए रेल और हवाई जहाज द्वारा विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा हेतु आवेदन आमंत्रित किये है | इस योजना के अंतर्गत रेल द्वारा 15 तथा हवाई जहाज द्वारा 1 तीर्थ स्थल की यात्रा करवाई जानी प्रस्तावित है | आइये जानते है Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 से सबंधित समस्त जानकारी विस्तार से

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 Overview

Advertisement
EventOverview
Event Name newVarishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024
Concerned Byदेवस्थान विभाग राजस्थान
LocationRajasthan
Form Starting Date04/09/2024
Last Date23/09/2024
Official Websitedevasthan.rajasthan.gov.in

इस लेख में आप Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana 2024 , Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana application form , Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana form start date , Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana last date , Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana age limit ,Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana medical form pdf , Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana form link , how to apply Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana से सबंधित समस्त जानकारियां प्राप्त कर सकते है |

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 Details

देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने हेतु इस योजना का शुभारंभ किया गया था , इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष निशुल्क आवेदन लिए जाते हैं तथा निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाती है , इस योजना में भारत के 15 तीर्थ स्थलों तथा नेपाल के एक तीर्थ स्थल की यात्रा करवाई जाती है , भारत के सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा रेलगाड़ी द्वारा तथा नेपाल के तीर्थ स्थल की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करवाई जाती है l इस Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 का आवेदन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट तथा ईमित्र के माध्यम से भी किया जा सकता है आवेदन करने का लिंक हमारी इस पोस्ट में नीचे दिया हुआ है l

Also Read :- Google Pay से पाएं 1 लाख रूपये तक का लोन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में सम्मिलित तीर्थ स्थल

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 में निम्नलिखित तीर्थ स्थलों को सम्मिलित किया गया है
रेल द्वारा :-

  • 1. रामेश्वरम्-मदुरई 2. जगन्नाथपुरी 3. तिरूपति 4. द्वारकापुरी-सोमनाथ 5. वैष्णोदेवी-अमृतसर 6. प्रयागराज-वाराणसी 7. मथुरा-वृंदावन बरसाना 8. सम्मेदशिखर-पावापुरी-वैद्यनाथ 9. उज्जैन- ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर (नासिक) 10. गंगासागर (कोलकत्ता) 11. कामाख्या (गुवाहटी) 12. हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या 13. मथुरा-अयोध्या 14. बिहार शरीफ 15 वेलकानी चर्च (तमिलनाडू)


हवाई जहाज द्वारा :-

  • पशुपतिनाथ-काठमाण्डु (नेपाल)

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 हेतु वे नागरिक पात्र होंगे जो नीचे दी गयी समस्त योग्यताओं को पूर्ण करते हैं

  1. आवेदन करने वाला नागरिक किसी संक्रामक रोग या श्वान्स संबंधी रोग से ग्रसित नहीं होना चाहिए
  2. आवेदन कर्ता नागरिक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  3. आवेदन कर्ता नागरिक की आयु कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए
  4. व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  5. आवेदन करने वाले नागरिक ने पूर्व में देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ नहीं उठाया होना चाहिए
  6. भिक्षावर्ती पर जीवन यापन करने वाले नागरिक इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

इस वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इन दस्तावेजों के अभाव में व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • पूर्व में इस योजना का लाभ नही उठाने का शपथ पत्र

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन दो प्रकार से किया जा सकते हैं 1. आधिकारिक वेबसाइट से 2. इमित्र के माध्यम से | इन दोनों प्रकार से आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी हुई है , इस प्रक्रिया का अनुसरण कर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कैसे करें

  • घर बैठे Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana का आवेदन करने के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट devasthan.rajasthan.gov.in को खोलना होगा
  • साईट को खोलते ही आपसे जन आधार कार्ड नंबर मांगेगा | जन आधार कार्ड नंबर लगाकर फॉर्म को शुरू करना है l
  • फार्म शुरू होने के बाद आपसे मांगी गई समस्त सामान्य जानकारी भरकर आप अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं

इमित्र के माध्यम से आवेदन कैसे करें

  • Emitra के माध्यम से इस योजना का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले हमें SSO आईडी को लॉगिन करना है l
  • SSO आईडी लॉगिन होने के पश्चात् सर्च ऑप्शन में जाकर Devasthan सर्च करेंगे l
  • इसके बाद Devasthan विभाग की ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जिसमें आप जन आधार कार्ड से फॉर्म को शुरू करेंगे l
  • फार्म शुरू होने के बाद आपसे मांगी गई समस्त सामान्य जानकारी भरकर आप अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं |
EventLink
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana 2024 newApply Now
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana NotificationClick Here
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Medical Report Form pdfDownload Now
Official WebsiteClick Here

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp Channel newJoin Now
Whatsapp Group 01Join Now
Whatsapp Group 02Join Now
Whatsapp Group 03 newJoin Now
Whatsapp Group 04Join Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

1 thought on “Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan 2024 | निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना 2024”

Leave a Comment