LPG ID Kaise Nikale | ऑनलाइन एलपीजी कैसे निकालें, गैस सब्सिडी हेतु एलपीजी आधार सीडिंग करें

अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now

LPG ID Kaise Nikale :- केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों को सस्ता सिलेंडर प्रदान करने क़े लिए विशेष योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत मुक्त राशन प्राप्त करने वाले परिवारों को 450/- रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा , जिन परिवारों को फ्री गैस सिलेंडर मिला हुआ है उनको तो इस सुविधा का लाभ पहले से ही मिल रहा है , इसके अतिरिक्त वे परिवार जिनको फ्री में गैस सिलेंडर नहीं मिला है लेकिन फ्री में राशन प्राप्त हो रहा है उन्हे बी इस योजना से जोड़कर सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा |

450 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए गैस कनेक्शन को राशन कार्ड के साथ में जोड़ना होगा , यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी तथा इसके लिए गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी की आवश्यकता होगी , एलपीजी आईडी तथा राशन कार्ड लेकर गेहूं वितरण केंद्र पर जाकर ऑनलाइन सीडिंग करवानी होगी l आईए जानते हैं एलपीजी आईडी कैसे निकाले के संपूर्ण तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी

Advertisement

LPG ID Kaise Nikale Highlights

Advertisement
EventDetails
DepartmentGas Cylender Subsidy Scheme 2024
Type450 Gas Cylender Scheme new
LocationIndia
EventGovt Scheme new
Official WebsiteLPG ID Kaise Nikale

LPG ID Seeding With Ration Card

450 रूपये में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए आपको केवाईसी करवानी होती है जिसके लिए LPG ID की आवश्यकता होती है , अब समस्या आती है कि LPG ID Kaise Nikale ? आप अपने गैस कनेक्शन की LPG ID अपने मोबाइल फ़ोन से भी निकाल सकते है , भारत में मुख्यतः 3 गैस वितरक सक्रिय है जिनमें HP GAS , BHARAT GAS , INDANE GAS.
LPG ID गैस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से निकाली जा सकती है ,अलग-अलग कंपनियों की LPG ID निकालने का लिंक इस लेख में नीचे दिया हुआ है l एलपीजी आईडी निकालने के बाद आपको अपना आधार कार्ड , राशन कार्ड और LPG ID सहित अपने राशन डीलर के पास जाकर KYC करवानी है l KYC प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपके द्वारा भरवाए गए गैस सिलेंडर पर ₹450 की सब्सिडी प्राप्त होगी |

LPG ID Kaise Nikale – एलपीजी कैसे निकालें

LPG ID Kaise Nikale ? :- LPG ID निकालने क़े लिए प्रत्येक गैस वितरक कंपनी की अलग वेबसाइट होती है , सभी कम्पनीयों की LPG ID निकालने क़े लिए निचे अलग अलग लिंक दिए हुए है , आपके पास जिस गैस वितरक का कनेक्शन है उसके लिंक को खोलकर LPG ID निकाल सकते है | Find Your 17 Digit LPG ID

इंडेन गैस एलपीजी आईडी कैसे निकालें ? इंडेन गैस एलपीजी आईडी निकालने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद इंडेन गैस एलपीजी आईडी चेक करने के लिए नया पेज खुल जायेगा जिसमे हम अपने मोबाइल नंबर या गैस कॉपी पर लिखे हुए ग्राहक संख्या के माध्यम से 17 अंकों की इंडेन गैस एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते है | निचे दिखाई दे रही फोटो पर क्लिक करके भी एलपीजी आईडी चैक कर सकते है |

भारत गैस एलपीजी आईडी कैसे निकालें ? भारत गैस एलपीजी आईडी निकालने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद भारत गैस एलपीजी आईडी चेक करने के लिए नया पेज खुल जायेगा जिसमे हम अपने मोबाइल नंबर या गैस कॉपी पर लिखे हुए ग्राहक संख्या के माध्यम से 17 अंकों की भारत गैस एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते है | निचे दिखाई दे रही फोटो पर क्लिक करके भी एलपीजी आईडी चैक कर सकते है |

एचपी गैस एलपीजी आईडी कैसे निकालें ? एचपी गैस एलपीजी आईडी निकालने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद एचपी गैस एलपीजी आईडी चेक करने के लिए नया पेज खुल जायेगा जिसमे हम अपने मोबाइल नंबर या गैस कॉपी पर लिखे हुए ग्राहक संख्या के माध्यम से 17 अंकों की एचपी गैस एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते है | निचे दिखाई दे रही फोटो पर क्लिक करके भी एलपीजी आईडी चैक कर सकते है |

Find Your 17 Digit LPG ID : Indane , Bharat , HP

Gas Vitrak NameLPG ID Link
Indane Gas newClick Here
Bharat Gas newClick Here
HP Gas newClick Here

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l


Social MediaLink
Whatsapp Channel newJoin Now
Whatsapp Group 05 newJoin Now
Whatsapp Group 03 Join Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें 🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Comment