Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 | इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक के पदों पर निकली भर्ती

अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now

Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 :- Intelligence Bureau (IB) ने Security Assistant/ Executive के 4987 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है , जो विधार्थी इस भर्ती हेतु अपनी योग्यता पूरी रखतें है वो विभाग द्वारा जारी ओफिसिअल नोटिफिकेशन का अध्ययन कर अंतिम तिथि से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 से सबंधित विस्तृत जानकारी , ओफिसिअल नोटिफिकेशन , आवेदन प्रक्रिया , योग्यता , अंतिम तिथि , सिलेबस आदि के लिए हमारा यह लेख पूरा पढ़े |

Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 Overview

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सुरक्षा सहायक /कार्यकारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है , इस भर्ती में कुल 4987 पद सम्मिलित किये गये है , योग्य उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए इस लेख में निचे दिए गये लिंक का उपयोग करें |

Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 Application Fees

Intelligence Bureau की इस Security Assistant/ Executive भर्ती के आवेदन फॉर्म के लिए फीस का निर्धारण किया गया है | Gen / OBC / EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650/- तथा SC / ST/All Female उम्मीदवारों के लिए 550/- रूपये फीस निर्धारित की गयी है जो जीएसटी सहित है | अगर आप अपना आवेदन सुविधा सेंटर/सीएससी/इमित्र के माध्यम से करवाते है तो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको शुल्क अलग से प्रदान करना पड़ेगा |

Advertisement

Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 Important dates

Intelligence Bureau की इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 26 जुलाई 2025 से 17 अगस्त२०२५ तक ही उपलब्ध रहेंगे , Intelligence Bureau Security Assistant/ Executive Exam 2025 के प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व विभाग की ओफिसिअल वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे | मुख्य जानकारी के लिए निचे दी गयी टेबल का अध्ययन करें –

EventDate
Notification25-07-2025
Starting Date for Apply Online26-07-2025
Last Date for Apply Online17-08-2025
Offline Fess Last Date19-08-2025
Admit Card Release7 Day Before Exam
Intelligence Bureau Security Assistant Result

Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 Age Limit

Intelligence Bureau Security Assistant भर्ती 2025 के आयु सीमा का निर्धारण किया गया है , इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की 17 अगस्त 2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गयी है , राज्य या केंद्र सरकार द्वारा आयु सीमा में मिलने वाली छुट मान्य होगी जिसके लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन का अध्ययन अवश्य करें |

Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 Qualification

Intelligence Bureau Security Assistant/ Executive Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवार राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से Matriculation (10th class) उतीर्ण होना आवश्यक है |

Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 Pay Scale

Intelligence Bureau Security Assistant भर्ती का पे स्केल निम्न प्रकार है –

Level-3(₹ 21700-69100)

Intelligence Bureau Security Assistant Recruitment 2025 Vacancy Details

Intelligence Bureau की इस भर्ती में Security Assistant / Executive के कुल 4987 पद सम्मिलित किये गये है |

IB Security Assistant Recruitment 2025 Important Link

Official Notification newClick Here
Application Form newApply Now
Official WebsiteClick Here

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp Channel newJoin Now
Whatsapp Group 11Join Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें 🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Comment