Agriculture Subject Girl Scholarship 2024 :- राज्य सरकार द्वारा कृषि संकाय में अध्ययनरत बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है , जो बालिकाए कृषि संकाय की कक्षा 11 या 12 में अध्ययन कर रही है वो इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकती है | आज के हमारे इस लेख में आप agriculture subsidy scheme 2024 , agriculture girls scholarship form 2024 , girl scholarship 2024 , agriculture girls scholarship 2024 , Agriculture Subject Girl Scholarship 2024 , Incentive To Girls , agriculture scholarship for girls , Agriculture Department Scholarship Rajasthan , Subsidy on Incentive to Girls से सबंधित समस्त सूचनाएं पा सकते है |
Agriculture Subject Girl Scholarship 2024 Overview
Event | Details |
Department | Agriculture Department Scholarship Rajasthan |
Type | Subsidy / Scholarship |
Location | Rajasthan |
Event | News Notofication |
Official Website | rajkisan.rajasthan.gov.in |
Agriculture Subject Girl Scholarship 2024 के लिए कौन कर सकता है आवेदन
- Agriculture Subject Girl Scholarship 2024 के लिए आवेदन कृषि संकाय की कक्षा 11 और 12 में अध्ययनरत बालिकाए कर सकती है
- इस छात्रवृत्ति के लिए राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राये कर सकती है
- बालिका राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए
- बालिका गत वर्ष में अनुत्तीर्ण नहीं होनी चाहिए
- यह छात्रवृत्ति का श्रेणी सुधार तथा सत्र के मध्य विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय छोड़कर जाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान देय नहीं होगा
- बालिका नियमित विधार्थी होनी चाहिए
Rajasthan Agriculture Girls Scholarship 2024 के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए
Agriculture Subject Girl Scholarship 2024 के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है छात्रा के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक है इनके बिना किसान Agriculture Subject Girl Scholarship 2024 हेतु आवेदन नहीं कर सकती है
- जन आधार कार्ड
- राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार में छात्रा का बैंक खाता जुड़ा हुआ होना आवश्यक है
- पिछली उतीर्ण कक्षा की अंकतालिका
- नियमित विधार्थी होने का संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र
Rajasthan Agriculture Girls Scholarship 2024 हेतु आवेदन कैसे करें
Agriculture Girls Scholarship 2024 के लिए आवेदन ईमित्र से कर सकते हैं तथा इसका आवेदन Student स्वयं ऑनलाइन भी कर सकता है इन दोनों ऑप्शन से आवेदन की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी हमारे इस पोस्ट में प्रदान की गई है
Emitra से आवेदन कैसे करे
ई-मित्र से Rajasthan Agriculture Girls Scholarship 2024 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें एसएसओ आईडी को लॉगिन करना है एसएसओ आईडी लॉगिन करने के पश्चात अवेलेबल सर्विस में जाकर Subsidy on Incentive to Girls(लड़कियों को प्रोत्साहन पर सब्सिडी) सर्च करेंगे l सर्च करने के बाद नीचे दिए गए फोटो जैसा पेज खुल जाएगा जहां पर अपने को जन आधार कार्ड लगाना है और सबमिट करना है , सबमिट करने के पश्चात जन आधार कार्ड में जितने भी सदस्य हैं सभी के नाम आ जाएंगे जिस सदस्य के नाम से अपने आवेदन करना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करेंगे उसके पश्चात एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करने के पश्चात यह फॉर्म खुल जाएगा
यह search करने के बाद आगे सभी जानकारी खुल जाएगी जिसमें आप जन आधार कार्ड से लॉगिन करके अपना आवेदन कर सकते हैं |
घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
घर बैठे Agriculture Girls Scholarship 2024 आवेदन करने के लिए सबसे पहले rajkisan.rajasthan.gov.in साइट को ओपन करना है इस साइट को खोलने के बाद किसान/नागरिक लॉगिन पर क्लिक करना है वहां पर आपसे जन आधार कार्ड मांगा जाएगा जन आधार कार्ड का नंबर लगाने के बाद सबमिट करना है | सबमिट पर क्लिक करने के बाद उस जन आधार में जुड़े हुए सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे , यहाँ पर आपको किसान का नाम सेलेक्ट करना है जिसके नाम से अपने आवेदन करना चाहते हैं सेलेक्ट करने के पश्चात आपके नंबर पर ओटीपी आएगा , ओटीपी दर्ज करने के पश्चात राज किसान का ऑफिशियल पेज खुल जाएगा |
इस पेज के बाएं तरफ आवेदन के लिए क्लिक करें पर क्लिक करेंगे
हमारे Whatsapp चैनल को Follow करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- क्लिक करने के पश्चात वहां पर कृषि सब्सिडी सेवाएं , बीज उत्पादन कार्यक्रम तथा बागवानी सब्सिडी सेवाएं तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
- उनमें से 1 नम्बर वाला ऑप्शन कृषि सब्सिडी सेवाएं ऑप्शन पर अपने क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के पश्चात 7 नंबर आप्शन पर Subsidy on Incentive to Girls का ऑप्शन दिया हुआ है उस पर अपने क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के पश्चात अपना फार्म खुल जाएगा वहां पर जो सामान्य जानकारी अपने से मांगी जा रही है वह जानकारी भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं
Subsidy on Incentive to girls में कितना अनुदान मिलता है
कृषि संकाय में अध्यनरत बालिकाओं को प्रत्येक वर्ष 15000 से लेकर 40000 के मध्य छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है , Agriculture Girls Scholarship 2024 विवरण निम्न प्रकार से है
Cetegory | Subsidy Amount |
SC / ST Gilrs | 15000-40000/- Per Year |
All Other Cetegory Girls | 15000-40000/- Per Year |
Agriculture Girls Scholarship Yojna 2024 नियम और शर्ते
- ई मित्र केन्द्र पर जन आधार के माध्यम से आवेदन करने के उपरांत रसीद जरुर प्राप्त करें
- राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों , महाविद्यालयों , विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी आवश्यक है
- बालिका गत वर्ष में अनुत्तीर्ण नहीं होनी चाहिए
- श्रेणी सुधार तथा सत्र के मध्य विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय छोड़कर जाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा
- राजस्थान की मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र आवश्यक है
- गत वर्ष में उत्तीर्ण की अंक तालिका आवश्यक है
- नियमित विधार्थी होने का संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र आवश्यक है
- प्रोत्साहन राशि का भुगतान छात्रा के जन आधार वाले बैंक खाते में ही होगा इसलिए जन आधार में खाता जुदा होना चाहिए
- जिस जिले में आपका स्कूल/कॉलेज स्थित है आवेदन करते समय वही जिला चयन करे
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l
Social Media | Link |
---|---|
Whatsapp Group 01 | Join Now |
Whatsapp Group 02 | Join Now |
Facebook Page | Join Now |
Telegram | Join Now |
Youtube | Join Now |
प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें
My agriculture subject for class 11