Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 कृषि विभाग चारा काटने की मशीन पर दे रहा सब्सिडी जल्दी करें आवेदन

अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now

Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 :- कृषि विभाग राजस्थान सरकार द्वारा किसान को चारा कुतरने/काटने के लिए Chaff Cutter पर अनुदान प्रदान किया जाता है l अनुदान से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारा यह लेख पुरा पढ़े तथा अपने सभी जानकारों से साथ शेयर करें l
इस लेख में आप rajasthan Chaff Cutter subsidy 2024 , Chaff Cutter subsidy yojna 2024 , how to fill form Chaff Cutter subsidy , Chaff Cutter पर अनुदान कितना मिलता है , last date for Chaff Cutter subsidy , rajasthan Chaff Cutter yojna 2024 , subsidy scheme 2024 , rajasthan subsidy scheme 2024 , Rajasthan Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 , Chaff Cutter subsidy 2024 से सबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है l

Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 Overview

Advertisement
EventDetails
DepartmentAgriculture Department Rajasthan
TypeSubsidy new
LocationRajasthan
EventNews Notofication new
Official Websiterajkisan.rajasthan.gov.in

Rajasthan Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 के लिए कौन कर सकता है आवेदन

  • Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 के लिए आवेदक के स्वयं के नाम से कृषि भूमि होनी आवश्यक है
  • पूर्व 3 वर्ष में अनुदान न लिया हुआ हो क्योंकि एक बार अनुदान प्राप्त करने के 3 वर्ष बाद ही दोबारा अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे
  • आवेदन करने के पश्चात कृषि विभाग द्वारा लॉटरी निकाली जाती है लॉटरी में चयन होने वाले किसानों को Chaff Cutter पर सब्सिडी प्रदान की जाती है

Rajasthan Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए

Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है किसान के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक है इनके बिना किसान Rajasthan Chaff Cutter subsidy Yojna 2024 की सब्सिडी हेतु आवेदन नहीं कर सकता है

  • जन आधार कार्ड
  • जमाबंदी
  • जन आधार में किसान का बैंक खाता जुड़ा हुआ होना आवश्यक है
  • कृषक के पास भूमि होना आवश्यक है
  • कोटेशन (एस्टीमेट बिल )

Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 हेतु आवेदन कैसे करें

Rajasthan Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 के लिए आवेदन ईमित्र से कर सकते हैं तथा इसका आवेदन किसान स्वयं ऑनलाइन भी कर सकता है इन दोनों ऑप्शन से आवेदन की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी हमारे इस पोस्ट में प्रदान की गई है

Emitra से आवेदन कैसे करे

ई-मित्र से Rajasthan Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें एसएसओ आईडी को लॉगिन करना है एसएसओ आईडी लॉगिन करने के पश्चात अवेलेबल सर्विस में जाकर Agriculture Subsidy on Farm Implements(कृषि उपकरणों पर कृषि सब्सिडी) सर्च करेंगे l सर्च करने के बाद नीचे दिए गए फोटो जैसा पेज खुल जाएगा जहां पर अपने को जन आधार कार्ड लगाना है और सबमिट करना है , सबमिट करने के पश्चात जन आधार कार्ड में जितने भी सदस्य हैं सभी के नाम आ जाएंगे जिस सदस्य के नाम से अपने आवेदन करना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करेंगे उसके पश्चात एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करने के पश्चात यह फॉर्म खुल जाएगा

यह search करने के बाद आगे सभी जानकारी खुल जाएगी जिसमें आप जन आधार कार्ड से लॉगिन करके अपना आवेदन कर सकते हैं |

घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

घर बैठे Rajasthan Chaff Cutter Subsidy आवेदन करने के लिए सबसे पहले rajkisan.rajasthan.gov.in साइट को ओपन करना है इस साइट को खोलने के बाद किसान/नागरिक लॉगिन पर क्लिक करना है वहां पर आपसे जन आधार कार्ड मांगा जाएगा जन आधार कार्ड का नंबर लगाने के बाद सबमिट करना है | सबमिट पर क्लिक करने के बाद उस जन आधार में जुड़े हुए सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे , यहाँ पर आपको किसान का नाम सेलेक्ट करना है जिसके नाम से अपने आवेदन करना चाहते हैं सेलेक्ट करने के पश्चात आपके नंबर पर ओटीपी आएगा , ओटीपी दर्ज करने के पश्चात राज किसान का ऑफिशियल पेज खुल जाएगा |

इस पेज के बाएं तरफ आवेदन के लिए क्लिक करें पर क्लिक करेंगे

  • क्लिक करने के पश्चात वहां पर कृषि सब्सिडी सेवाएं , बीज उत्पादन कार्यक्रम तथा बागवानी सब्सिडी सेवाएं तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
  • उनमें से पहले नम्बर वाला ऑप्शन कृषि सब्सिडी सेवाएं ऑप्शन पर अपने क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के पश्चात 5 नंबर पर Subsidy on Farm implements का ऑप्शन दिया हुआ है उस पर अपने क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के पश्चात सब्सिडी हेतु फार्म खुल जाएगा वहां पर जो सामान्य जानकारी अपने से मांगी जा रही है वह जानकारी भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन फॉर्म में Chaff Cutter की जानकारी निचे दी गयी फोटो के हिसाब से भरनी है उसके बाद जमाबंदी , बिल की फाइल अपलोड करके आवेदन सबमिट करना होगा

Chaff Cutter Subsidy Yojna में कितना अनुदान मिलता है

Subsidy on Chaff Cutter विवरण निम्न प्रकार से है

CetegorySubsidy Amount
लघु एवं सीमान्त कृषकों को (Male)लागत का 50 प्रतिशत तक
अन्य श्रेणी के कृषकों को (Male)लागत का 50 प्रतिशत तक
Female Farmerलागत का 60 प्रतिशत तक
उपरोक्त वर्णित Chaff Cutter लानें बाद विभाग द्वारा मौका/सत्यापन व जियोटेगिंग होने के बाद अनुदान राशि सीधे कृषक के खाते में जमा होगी।

Chaff Cutter Subsidy Yojna नियम और शर्ते

  • पंजीकृत निर्माता का संयंत्र क्रय बिल/प्रोफार्मा इनवाइस (वित्तीय स्वीकृति जारी करने से पूर्व संयंत्र का प्रिंटेड बिल), पंजीकृत निर्माता द्वारा जारी संयंत्र क्रय बिल होना आवश्यक है
  • एक कृषक को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की अवधि में केवल एक बार ही अनुदान देय होगा। एक वित्‍तीय वर्ष में अलग प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा सकेगा।
  • कृषक को जिले के कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्‍त अधिकृत/पंजीकृत क्रय-विक्रय सहकारी समिति/ग्राम सेवा सहकारी समिति/निर्माता/विक्रेता से मोल भाव पश्‍चात् पूरी कीमत चुकाकर सीधे ही यंत्र क्रय करने पर ही अनुदान देय होगा।
  • कृषक द्वारा चयनित आपूर्ति कर्ता द्वारा संयत्र स्थापना की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी उसके उपरान्त आपूर्ति कर्ता द्वारा कृषक को संयंत्र के संचालन एवं रख रखाव की जानकारी प्रदान की जावेगी
  • कृषक को यंत्र क्रय करने के उपरान्‍त 45 दिन के अन्दर खरीदे गए यंत्र के बिल की स्‍व-हस्‍ताक्षरित प्रति ई-मित्र के माध्यम से अपलोड करनी होगी.
  • Chaff Cutter के लिए सब्सिडी का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण तंत्र के माध्यम से सीधे जन-आधार से जुड़े बैंक खाता संख्या में किया जाएगा

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp Channel newJoin Now
Whatsapp Channel 04 newJoin Now
Whatsapp Group 01Join Now
Whatsapp Group 02Join Now
Whatsapp Group 03 Join Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now

2 thoughts on “Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024 कृषि विभाग चारा काटने की मशीन पर दे रहा सब्सिडी जल्दी करें आवेदन”

Leave a Comment