Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana | मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना , समस्त जानकारी

अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana :- राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा द्वारा राजस्थान के पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की गई है , राजस्थान में मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन 13 दिसंबर 2024 से शुरू होगा चुकें है , पशुपालकों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने की उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है l

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना क्या है? मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ किसको मिलेगा? मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का आवेदन कैसे करें? मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज?मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत कब हुई? मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन कब शुरु होंगे? मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में कितना कवर मिलता है? से संबंधित समस्त जानकारी हमारे इस लेख में नीचे प्रदान की गई है कृपया यह लेख पूरा पढ़ें

Advertisement

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana Highlights

Advertisement
EventDetails
योजना का नामMukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana new
योजना किसके लिए हैपशुपालक किसानों के लिए
योजना का लाभपशुओं की आकस्मिक मृत्यु पर पशुपालक किसान परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करना
Locationराजस्थान
Eventमुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना new
Official Websitemmpby.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना क्या है ?

राजस्थान प्रदेश के पशुपालक किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके अमूल्य पशुधन का इस योजना के तहत बीमा करके पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है , राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के बिंदु संख्या 132 में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का जिक्र किया हुआ है , इस योजना के अनुसार राजस्थान में 5-5 लाख दुधारू गाय / भैंस , 5-5 लाख भेड़ / बकरी तथा 1 लाख ऊंट पशुओं का बीमा करके कवरेज प्रदान किया जाएगा , मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में राजस्थान सरकार द्वारा 400 करोड रुपए का व्यय किया जाएगा

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ

राजस्थान के वे पशुपालक जो गाय भैंस भेड़ बकरी तथा ऊंट का पालन करते हैं उनके परिवारों के पशुधन का रिस्क कवर किया जाएगा , मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत इन पशुओ की आकस्मिक मृत्यु पर पशुपालक परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया जाएगा जिसका मानक निर्धारण हमारे इस लेख में नीचे प्रदान किया गया है

बीमा हेतु मूल्य का निर्धारण मानक

क्र.स.पशु का प्रकारबीमा हेतु पशु का मूल्य निर्धारण हेतु मानक
1गाय (दुधारू)रू 3000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर न्यूनतम कीमत का निर्धारण किया जावेगा,
राशि 40,000/- प्रति पशु (अधिकतम)
2भैस (दुधारू)रू 4000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर न्यूनतम कीमत का निर्धारण किया जावेगा,
राशि 40,000/- प्रति पशु (अधिकतम)
3बकरी (मादा)राशि रू. 4000 प्रति पशु (अधिकतम)
4भेड़ (मादा)राशि रू. 4000 प्रति पशु (अधिकतम)
5ऊंट (नर एवं मादा)रू. 40,000 प्रति पशु (अधिकतम)

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना आवेदन लिंक

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का आवेदन आप अपने घर बैठे मोबाइल की सहायता से भी कर सकते है , आवेदन करने के लिए लिंक निचे दिया गया है , उक्त लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी सामान्य जानकारी भरकर आप अपना आवेदन कर सकते है

EventLink
Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana Form newApply Now
Full Detalis NotificationDownload PDF
Official WebsiteClick Here

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का आवेदन करने से पहले निम्न दस्तावेज तैयार रखे

  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरूआत 2024 में की गयी

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का आवेदन 13 दिसम्बर 2024 से शुरू हो चुके है

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का आवेदन करने के लिए इस लेख में ऊपर लिंक दिया हुआ है उसकी सहायता से कर सकते है या अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र पर जाकर कर सकते है

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2025 है

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना कवर राशी का निर्धारण मानक इस लेख में ऊपर दिखया गया है यह प्रत्येक पशु के लिए अलग अलग होता है

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पशुपालकों को उनके पशुओं की अकाल मृत्यु हो जाने पर मिलेगा

Join With Us

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l

Social MediaLink
Whatsapp Channel newJoin Now
Whatsapp Group 05 newJoin Now
Whatsapp Group 02Join Now
TelegramJoin Now
YoutubeJoin Now


प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करे

Leave a Comment