Rajasthan Budget 2025 :- राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) द्वारा विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट (Rajasthan Budget 2025-26) पेश किया जा रहा हैं. राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ ( Green Theme Budget) है जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है l Rajasthan Budget 2025 से संबंधित समस्त सूचनाओं के लिए हमारा यह लेख पूरा पढ़ें |
Rajasthan Budget 2025 Overview
Event | Overview |
Event Name | Rajasthan Budget 2025 |
Budget present by | Diya Kumari (Deputy Chief Minister) |
Concerned By | Govt of Rajasthan |
Location | Rajasthan |
Budget Date | 19/02/2025 |
Rajasthan Budget 2025 Live Updates
राजस्थान बजट 2025 से राजस्थान की जनता तथा सरकार को क्या-क्या फायदे होंगे , सरकार द्वारा क्या नई स्कीम में शुरू की जाएगी ,राजस्थान का यह बजट राजस्थान की उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मन्त्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया जा रहा है , राज्य में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है इस बजट में विद्यार्थियों को बंपर भर्तियां देकर खुश करने कि संभावना हैं , किस क्षेत्र में क्या प्रगति की जाएगी समस्त जानकारी हमारे इस लेख में नीचे प्रदान की गई है –
अधिक सूचनाओ के लिए पेज को रिफ्रेश करे
Rajasthan Budget 2025 Live
राज्य में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है , राजस्थान का यह बजट राजस्थान की उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मन्त्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया जा रहा है , राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ ( Green Theme Budget) है जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है |
Rajasthan Budget 2025 :- पत्नी के साथ खरीदी प्रॉपर्टी सस्ती होगी, स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट
इस बजट के अनुसार राजस्थान में अब पत्नी के साथ में खरीदी गई 50 लाख रूपये तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी , राजस्थान सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है |
Rajasthan Budget 2025 :- गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देने की घोषणा
इस बजट के अनुसार जो राजस्थान में गोबर गैस प्लांट लगाना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान सरकार आगामी वर्ष से सब्सिडी देगी |
Rajasthan Budget 2025 :- गौशालाओं और नंदीशालाओं का अनुदान 15% बढ़ाया
इस बजट में राजस्थान में गौशालाओं और नंदीशालाओं का अनुदान 15% बढ़ाने की घोषणा की गयी है |
Rajasthan Budget 2025 :- 100 पशु चिकित्सक और 1 हज़ार पशु निरीक्षक के पदों पर होगी भर्ती
इस बजट में राजस्थान में 100 पशु चिकित्सक और 1 हज़ार पशु निरीक्षक के पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है |
Rajasthan Budget 2025 :- पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई गई
इस बजट में राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आगामी साल से बढ़ाकर 9 हजार रुपये करने का ऐलान किया गया है |
Rajasthan Budget 2025 :- अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा
इस बजट में राजस्थान में पुलिस , जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में अलग से आरक्षण प्रदान किया जायेगा |
Rajasthan Budget 2025 :- आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को हफ्ते में 5 दिन मिलेगा दूध
इस बजट में राजस्थान में मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाड़ी पर आने वाले 3 से 6 साल के बच्चों को सप्ताह में 3 की जगह 5 दिन दूध पिलाया जायेगा , इसके लिए सरकार 200 करोड़ खर्च करेगी |
Rajasthan Budget 2025 :- राजस्थान में 20 लाख लखपति दीदी बनाने की घोषणा
इस बजट में राजस्थान में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है इसके साथ ही उनको 1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करने की घोषणा की है |
Rajasthan Budget 2025 :- 35 हजार स्कूटी बांटने की घोषणा
इस बजट में बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए 35000 स्कूटी बांटने की घोषणा की है |
Rajasthan Budget 2025 :- 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को घर पर फ्री दवा की घोषणा
इस बजट में राजस्थान के 70 साल से अधिक आयु के वृद्धजनों को घर पर ही निशुल्क दवा प्रदान करने की घोषणा की गई है |
Rajasthan Budget 2025 :- बुजुर्गेंं और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाई गई
इस बजट में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1150 रुपये से बढाकर 1250 रूपये करने की घोषणा की गई है |
Rajasthan Budget 2025 :- 1000 नई बसें खरीदनें की घोषणा
इस बजट में राजस्थान में यातायात सुविधा सही करने के लिए राजस्थान रोडवेज जीसीसी मॉडल पर 1000 नई बसें खरीदेने की घोषणा की गई है |
Rajasthan Budget 2025 :- सड़क ठीक कराने के लिए हर विधानसभा को 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा
इस बजट में राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल कार्य और डेजर्ट क्षेत्र को 15 करोड़ रुपये कार्य कराए जाएंगे की घोषणा की गई है |
Rajasthan Budget 2025 :- राजस्थान मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र योजना प्रारंभ करने की घोषणा
इस बजट में राजस्थान मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र योजना प्रारंभ करने की घोषणा की गयी है इसके साथ 150 करोड़ की घोषणा की गई है |
Rajasthan Budget 2025 :- राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पालिसी की घोषणा
इस बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पालिसी लाई जाएगी |
Rajasthan Budget 2025 :- 1 साल में 1,25,000 पदों पर भर्तियां करने का ऐलान
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 1,25,000 पदों पर नई भर्तियां करने की घोषणा की है. साथ ही राजस्थान में रोज़गार मेलों के आयोजन किए जाएंगे तथा नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोज़गार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले वर्ष 1 लाख 50000 रोज़गार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है.
Rajasthan Budget 2025 :- मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना से अब दूसरे राज्य में भी करवा सकेंगे फ्री इलाज
मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के तहत निशुल्क इलाज के लिए सरकार द्वारा 3 हजार 500 करोड़ ‘मां कोष’ गठित करने का ऐलान किया गया है , साथ ही आगामी वर्ष से भारत के अन्य दूसरे राज्यों में भी इस योजना से इलाज करवाया जा सकेगा |
Rajasthan Budget 2025 :- नेत्र वाउचर योजना की घोषणा
ट्रक-बस ड्राइवर, बढ़ाई, कारीगर, दर्जी, नाई आदि को आंखों की जांच के बाद फ्री चश्मा देने वाली योजना की शुरुआत की जाएगी , इसमें 75 करोड़ की लागत आएगी |
Rajasthan Budget 2025 :- युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाने की घोषणा
भारत में युवाओं के आत्महत्या के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य में युवा साथी केंद्र स्थापित किए जायेंगे |
Rajasthan Budget 2025 :- मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन ( शहरी ) शुरू करने की घोषणा
राजस्थान में जल जीवन मिशन ( ग्रामीण ) की सफलता के बाद सरकार अब मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन ( शहरी ) की शुरुआत करेगी |
Rajasthan Budget 2025 :- 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा
सभी को पीने का पानी मिल सके इसीलिए राजस्थान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप नल लगाने की घोषणा की है |
Rajasthan Budget 2025 :- हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज के इस बजट में घरेलु बिजली कनेक्शन पर प्रतिमाह मिलने वाली फ्री 100 यूनिट बिजली की सीमा को बढाकर 150 यूनिट कर दी है |
Rajasthan Budget 2025 :- 50 हज़ार कृषि और पाँच डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन की घोषणा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज के इस बजट में पचास हज़ार कृषि और पाँच डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है
Rajasthan Budget 2025 :- मुफ्त योजनाओं को किया जा सकता है बंद
पिछली गहलोत सरकार द्वारा जनता को दी गईं कई असाधारण रियायतों को भजनलाल सरकार द्वारा वापस लिया जा सकता है. भजनलाल सरकार का ज्यादा फोकस टूरिज्म को बढ़ावा देना और उसे सशक्त करने पर होगा, ताकि राजस्व को बढ़ाया जा सके |
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l
Tags :- Rajasthan Budget 2025 , Rajasthan Budget 2025 date , Rajasthan Budget 2025 profits , Rajasthan Budget 2025 loss , Rajasthan Budget 2025 new scheme , Rajasthan Budget 2025 for agriculture , Rajasthan Budget 2025 for loan , new vacancy in Rajasthan Budget 2025 , Rajasthan Budget 2025 details , Rajasthan Budget 2025 full details , Rajasthan Budget 2025 live
प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें 🙏🙏🙏🙏🙏