Rajasthan New District Updates :- भजनलाल सरकार ने 28 दिसंबर 2024 को हुई कैबिनेट की बैठक में राजस्थान के नवनिर्मित 9 जिलों तथा तीन संभागो को निरस्त कर दिया गया है , राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार ने की थी इन नए जिलो और संभागों को बनाने की घोषणा , 9 जिलो और 3 संभागों को निरस्त करने के बाद राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले ही रहेंगे | आइये जानते है भजनलाल सरकार ने किन जिलों और संभागों को किया है निरस्त
Rajasthan New District Updates Highlights
Event | Details |
Department | Govt of Rajasthan |
Type | News |
Location | Rajasthan |
Event | News Notification |
Official Website |
किन जिलों और संभागो को किया है निरस्त
आज जयपुर में हुई कैबिनेट मीटिंग में राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा ने राजस्थान के नवनिर्मित नौ जिलों में तीन संभागों को निरस्त कर दिया है , इस सूची में किन-किन जिलों को तथा किन-किन संभागों को निरस्त कर दिया है उनकी जानकारी निम्न प्रकार से है
निरस्त किये गये जिले
- दूदू
- शाहपुरा
- नीमकाथाना
- केकड़ी
- जयपुर ग्रामीण
- जोधपुर ग्रामीण
- गंगापुर सिटी
- अनूपगढ़
- सांचौर
इन जिलों के साथ बनाये गये बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना कुचामन, कोटपूतली बहरोड़, खैरथल तिजारा, सलूबर, फलौदी जिले यथावत रहेंगे | अब राजस्थान में कुल 41 जिले होंगे |
निरस्त किये गये संभाग
- पाली
- सीकर
- बांसवाडा
पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान में बनाये गये तीनों संभागो को भजनलाल सरकार द्वारा निरस्त कर दिया है |
जिलों और संभागो को निरस्त करने का कारण
कैबिनेट बैठक में नए बने हुए जिलों और संभागों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई जिसमें पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम समय में बनाए गए l जिलों के गठन के समय उन बातों का ध्यान नहीं रखा गया जो जिला बनने हेतु आवश्यक है , 2025 में भारत में एकल चुनाव होने है जिसमें अनेक्षी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए उक्त नौ जिलों में तीन संभागों को निरस्त कर दिया है | उक्त निरस्तीकरण के उपरांत राजस्थान में पंचायतों का पुनर्गठन किया जायेगा |
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l
प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें