Rajasthan New Scheme for Agniveer :- केंद्र सरकार द्वारा भारत की थल सेना , नौसेना तथा वायु सेवा में सैनिकों की भर्ती के लिए 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई थी , अग्निपथ योजना के अंतर्गत लगने वाले सैनिकों को अग्नि वीर नाम दिया गया था , केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इस भर्ती में सम्मिलित होने वाले सैनिकों को 4 वर्ष के लिए भर्ती होने का प्रावधान है l अग्निवीर के रूप में सेवा दे रहे भारत के सैनिकों के लिए राजस्थान सरकार ने एक नया ऐलान किया है l
Rajasthan New Scheme for Agniveer Overview
Event | Details |
Department | Govt of Rajasthan |
Type | Reservation of Agniveer |
Location | Rajasthan |
Event | New Scheme |
Official Website | Click Here |
इस पोस्ट में आप agniveer yojna 2024 , new agniveer scheme , rajasthan new scheme for agniveer , agniveer ko kya aarkshan milega , kis department me milega agniveer ko aarkshan , letest agniveer scheme 2024 , agniveer scheme 2024 , letest agniveer yojana 2024 से सबंधित सूचनाये पाएंगे |
Agniveer Letest News
कारगिल विजय दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा द्वारा अग्नि वीर के तहत कार्य कर रहे सैनिकों को राजस्थान में होने वाली तीन भर्तियों में विशेष आरक्षण प्रदान किया जाएगा , केंद्र सरकार द्वारा संचालित अग्निपथ योजना के तहत लगे हुए सैनिकों को बाद में आरक्षण प्रदान नहीं किया जाता था l
नए आरक्षण के तहत अग्नि वीरों को क्या मिलेगा
अग्निवीर सैनिकों को आरक्षण प्रदान करने के लिए 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस की उपलक्ष में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा ने आरक्षण की घोषणा की है , इस योजना के तहत अग्नि वीरों को राजस्थान पुलिस , जेल प्रहरी तथा वनरक्षक भर्ती में आरक्षण प्रदान किया जाएगा l
देशभर में सर्वाधिक सैनिक देने वाला जिला कोनसा है
भारत की तीनों सैनाओं (जल , थल , वायु )में सर्वाधिक सैनिक देने वाला जिला राजस्थान का झुंझुनू जिला है , अग्नि वीर योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बाद में कोई आरक्षण प्रदान नहीं किया जाता था और कुछ राज्यों द्वारा अग्नि वीरों को राज्य सरकार की तरफ से आरक्षण प्रदान किया जाने लगा है इसमें राजस्थान राज्य भी अब शामिल हो चुका है l लेकिन राजस्थान राज्य से पूर्व भारत के चार अन्य राज्यों ( उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़) ने इस योजना के तहत आरक्षण शुरू कर दिया था l क्योंकि विजय दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा जी कहा की राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र पूरे भारत में सर्वाधिक सैनिक प्रदान करने में आगे है l
राजस्थान के वीर सपूत रहते हैं सबसे आगे
प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक जितने भी सैन्य ऑपरेशन हुए हैं उनमें सबसे आगे राजस्थान की शेखावाटी क्षेत्र के जवान रहें है , कारगिल युद्ध में भी राजस्थान के 60 सैनिक शहीद हुए थे l राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के बच्चों में सैना में शामिल होने का जज्बा देखने लायक होता है l
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l
Social Media | Link |
---|---|
Whatsapp Channel | Join Now |
Whatsapp Group 01 | Join Now |
Whatsapp Group 02 | Join Now |
Whatsapp Group 03 | Join Now |
Telegram | Join Now |
Youtube | Join Now |
प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें 🙏🙏🙏🙏🙏