RTE Admission Form 2025 :- शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा सत्र 2025-26 के तहत आरटीई से निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की गाइडलाइन तैयार की जा चुकी है | RTE Admission Form 2025 इसी सप्ताह 25 March 2025 से शुरू हो रहें है | विभाग द्वारा RTE Admission Form में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है , आरटीई प्रवेश के नियम पिछले साल की भांति ही रहेंगे | RTE के जरिये मिलने वाले एडमिशन पर सरकार द्वारा न्बच्चों को प्राइवेट विधालयों में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है |
RTE Admission Form 2025 Highlights
Event | Overview |
Event Name | RTE Admission Form 2025 |
Concerned By | Education Department Rajasthan |
Location | Rajasthan |
Total Seats | 4,00,000/- लगभग |
Application Mode | Online |
Application Form Start Date | 25 March 2025 |
Application Form End Date | 07 April 2025 |
RTE 2025 Lottery Date | 09 April 2025 |
Official Website | rajpsp.nic.in |
आज की इस पोस्ट में आप RTE Admission Form 2025 , rte admission 2025 , rte form apply online , rte form apply now , rte form kese bhare , right to education ,how to apply rte form 2025 ,rte portal , rte portal login से संबंधित संपूर्ण जानकारी का अध्ययन करेंगे
RTE Admission Scheme 2025
- अभिभावक अपने बच्चों का विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए अपने क्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते है ।
- आवेदन में जाति प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र , बीपीएल राशन कार्ड (अगर है तो ),एवं विकलांगता के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है ।
- RTE Admission Form 2025 का ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सामान्य विवरण के साथ जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम, एडमिशन कक्षा का चयन कर डाटा सुरक्षित करें , इसके पश्चात् विद्यालय विद्यालयों का चयन कर डाटा को सेव करें तथा RTE Admission Form को ‘फाइनल लॉक’ बटन पर क्लिक कर लॉक करें ।”
RTE Admission Document 2025
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- फोटो
आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
RTE Admission Process
- RTE के तहत प्रवेश हेतु ,केंद्रीकृत ऑनलाइन लॉटरी द्वारा निर्धारित प्राथमिकता क्रम देखा जा सकता है।
- RTE के तहत वही बालक प्राथमिकता क्रम चयन में शामिल होंगे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है एवं पात्र है।
- RTE के तहत एडमिशन हेतु योग्य बालको को प्राथमिकता क्रम प्रदान किया जाना है एवं अयोग्य बालको के अस्वीकृति का कारण बताया जाना है ।
- लॉटरी के बाद निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रारूप भर इच्छित विद्यालय में रिपोर्ट करना आवश्यक है तथा अन्य किसी भी समस्या के लिए सम्बंधित विद्यालय से अथवा हेल्प सेंटर पर संपर्क करें ।
आरटीई में प्रवेश देने वाले विद्यालयों की सूची
आरटीई में प्रवेश देने वाले विद्यालयों की सूची आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से चैक कर सकते है
आरटीई में प्रवेश देने वाले विद्यालयों की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें
How to Apply RTE Admission Form 2025
RTE 2025 का आवेदन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या हमारी इस पोस्ट में दिए हुए आवेदन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | आरटीई फॉर्म 2025 के आवेदन का लिंक निचे दिया हुआ है |
RTE Admission Form 2025 Link
RTE Admission Fom 2025 हेतु मुख्य लिंक निम्न प्रकार से है जिनके उपयोग से आवेदक समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है –
Event | Date |
Full Notification | Click Here |
RTE Application Form | Apply Online |
Official Website | Click Here |
Join With Us
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं l किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी प्रवेश पत्र रिजल्ट तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट skresultpoint.com पर अवश्य visit करें l
RTE Admission 2025 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 
RTE Admission 2025 में कुल कितने पद है ?
RTE Admission 2025 में प्रत्येक विधालय में कुल 25% पद आरक्षित है
RTE Admission 2025 के आवेदन कब शुरू होंगे ?
RTE Admission 2025 के आवेदन 25 March 2025 से शुरू होंगे |
RTE Admission 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
RTE Admission 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि 07 अप्रेल 2025 है |
RTE Admission 2025 की लॉटरी कब निकाली जाएगी ?
RTE Admission 2025 की लॉटरी 09 अप्रेल 2025 को निकाली जाएगी |
RTE Admission 2025 का आवेदन कैसे करे ?
RTE Admission 2025 के आवेदन directorate of elementary education rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर दिए हुए RTE ONLINE लिंक के माध्यम से या ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से किया जा सकता है |
How to Apply RTE Admission 2025 Application Form ?
RTE Admission application form Live on 25 March 2025.
प्रिय दोस्तों क्या हमारी यह पोस्ट आपके कुछ काम आई या इस पोस्ट में कुछ खामियां रह गई थी | कृपया आपका सुझाव हमारे साथ अवश्य शेयर करें जिससे हम उक्त कमियों को सुधार कर आपके लिए महत्वपूर्ण व संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सके | पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक पेज , यूट्यूब चैनल तथा टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य फॉलो करें 🙏🙏🙏🙏🙏